जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार की कार ने ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय के समीप ट्रामा सेंटर सूर्या ट्रामा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार की कार टेलर में जा भिड़ी।  जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
 
तेज रफ्तार की कार टेलर में जा भिड़ी

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय के समीप ट्रामा सेंटर सूर्या ट्रामा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार की कार टेलर में जा भिड़ी।  जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 


 मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप डीएम कार्यालय के पास उस समय कंटेनर और कार में भिड़ंत हो गई जब चलती हुई कंटेनर ने अचानक ब्रेक मार दिया और तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसमें टक्कर मार दी । जिस कार में सवार चालक घायल हो गया जिससे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 अभी इस हादसे के बाद NH2 पर लंबा जाम लग गया और सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*