जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से गिरकर यात्री की हुई मौत, एक महिला जख्मी

चंदौली जिले में यात्रा के दौरान अलग अलग स्थानों पर ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
 

ट्रेन से गिरकर यात्री की हुई मौत

एक महिला जख्मी

चंदौली जिले में यात्रा के दौरान अलग अलग स्थानों पर ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरपीएफ ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


बताते चलें कि DDU जंक्शन पर अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस मंगलवार को पौने 12 बजे पीडीडीयू से खुली थी। यार्ड के पास ट्रेन की साधारण बोगी में सवार पिंटू कुमार दरवाजे से बाहर झांकते समय नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यार्ड पोस्ट के एसआई अशोक कुमार सिंह और रेल कर्मचारी वीरेंद्र यादव ने लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अलीनगर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


वहीं, सुबह पूर्वा एक्सप्रेस में सवार महिला ट्रेन से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में महिला को आरपीएफ ने जिला अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ यार्ड पोस्ट के निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि रीता यादव (30) पत्नी सोमवीर अपने भाई के साथ हरियाणा से धनबाद जा रही थी। गंजख्वाजा के समीप शौचालय से निकलते समय महिला ट्रेन से नीचे गिर गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*