जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मालगाड़ी की चपेट में आने से पंकज की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

छित्तमपुर के समीप पोल संख्या 757/ 9 -11 के बीच शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे रेलवे लाइन पार कर करते समय गांव निवासी पंकज कुमार (30) मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
 

मालगाड़ी की चपेट में आने से पंकज की हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम
 

चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी रेल रूट पर छित्तमपुर के समीप पोल संख्या 757/ 9 -11 के बीच शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे रेलवे लाइन पार कर करते समय गांव निवासी पंकज कुमार (30) मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया ।

बताते चलें कि छित्तमपुर गांव निवासी पंकज कुमार किसी काम से बाजार आ रहा था। इसी बीच मालगाड़ी आ गई और पंकज उसकी चपेट में आ गया। मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंचे। इसके पूर्व गांव के युवक घायल पंकज को अपने साथ ले गए। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

आप को बता दें कि परिवार वालों ने पुलिस का सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*