बबुरी पुलिस को देखकर भागे 3 पशु तस्कर, पिकअप से 6 जानवर बरामद
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चेकिंग करते समय एक सफेद रंग की टाटा योद्धा पिकअप वाहन से आधा दर्जन जानवरों को बरामद करते हुए पशु तस्करों को पकड़ने की कोशिश की है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर 3 पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वाराणसी की ओर से पिकअप में कुछ जानवरों को लेकर पशु तस्कर अकोढ़वा तिराहे की ओर से चकिया की तरफ जाने वाले हैं। इस दौरान पुलिस ने चेकिंग शुरू की तभी एक सफेद रंग की गाड़ी टेंगरा मोड़ से इधर की तरफ आती हुई दिखाई दी। पुलिस की चेकिंग देखकर चेकिंग पॉइंट से पहले ही पिकअप वाहन को सड़क के किनारे छोड़कर पशु तस्कर खेतों की ओर भाग गए।
हालांकि पुलिस ने इनका पीछा किया, लेकिन खेत में कीचड़ व पानी होने का फायदा उठाकर वह भागने में कामयाब रहे। हालांकि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि फरार होने वाले तस्करों का नाम विकास गुप्ता और साहिल अंसारी है तथा तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि विकास गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता, यह बबुरी थाना क्षेत्र के रामपुर चमरहीं गांव का रहने वाला है। जबकि साहिल अंसारी पुत्र अलीम अंसारी बबुरी थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव का रहने वाला बताया जाता है। फिलहाल पुलिस ने वाहन संख्या यूपी 67एटी 7181 से आधा दर्जन जानवरों जानवरों को बरामद करते हुए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इन जानवरों को बरामद करने वाली टीम में बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण, उप निरीक्षक श्रीराम दुबे, हेड कांस्टेबल संजय सोनकर, हरेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार और दुर्गेश यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*