अब लुधियाना में चोरी के आरोपी को पकड़ने मुगलसराय में आ धमकी है पंजाब पुलिस
मुगलसराय में लगातार दूसरे प्रदेश की आ रही पुलिस
एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना
तेलंगाना व गुजरात के बाद पंजाब पुलिस पहुंची मुगलसराय
चंदौली जिले का मुगलसराय इलाका आजकल दूसरे प्रदेश की पुलिस के निशाने पर है। लुधियाना स्थित एक घर में हुई चोरी के मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली के हिनौली गांव से नागेंद्र नामक युवक गिरफ्तार करने आ धमकी। पुलिस ने उसके पास से चोरी की हुई सोने की एक चेन व लॉकेट बरामद कर लिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी को मुगलसराय कोतवाली ले आई। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे अपने साथ लुधियाना ले गई।
लुधियाना स्थित एक घर कुछ दिनों पूर्व सोने के जेवरातों की चोरी हुई थी। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी थी। सूत्रों के अनुसार मामले की तफ्तीश के दौरान लुधियाना पुलिस मिर्जापुर पहुंची। जहां महिला के पास से सोने के जेवरात बरामद किये। इसके बाद पूछताछ के दौरान महिला ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव निवासी अपने साथी का नाम बताया। शुक्रवार को पंजाब पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुंची। जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस की मदद से हिनौली स्थित आरोपी नागेंद्र के घर पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने नागेंद्र के घर से एक सोने की चेन व लॉकेट बरामद किया जो कि उसने चोरी किए थे। इसके बाद पुलिस चोरी के सामान समेत आरोपी को कोतवाली ले आई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि इन दिनों मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से सुर्खियों में है। तीन दिनों के भीतर तीन राज्यों की पुलिस मुगलसराय कोतवाली में दस्तक देकर क्षेत्र के कई आरोपियों को पकड़ चुकी है। सबसे पहले तेलंगाना पुलिस ने नगर के रविनगर स्थित एक घर से नौ करोड़ रुपये बरामद कर धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके अगले दिन बृहस्पतिवार को गुजरात पुलिस ने मेट्रोमोनियल साईट के माध्यम से शादी का झांसा देकर रुपये ऐंठने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। वहीं शुक्रवार को पंजाब पुलिस चोरी के एक आरोपी को हिनौली गांव से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। तीन दिनों में तीन राज्यों की पुलिस की दस्तक क्षेत्र में चर्चा की विषय बनीं रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*