जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्नी की हत्या करने वाला राम भजन चौहान गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल

शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

पत्नी की हत्या करने वाला राम भजन चौहान गिरफ्तार

शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल 
 

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में मुकदमा अपराध संख्या 31/22 धारा 302 भारतीय दंड विधान से संबंधित वांछित अभियुक्त राम भजन चौहान पुत्र स्वर्गीय बलिराम चौहान निवासी ग्राम करनौल थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त से कड़ी पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि साहब मेरी पत्नी मुझको जमीन बेचने से मना करती थी जिसके कारण मैंने अपनी पत्नी को लाठी से मार कर हत्या कर दिया और मैं अपने गुनाह को कबूल करता हूं।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक आकाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*