जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाई के साथ विवाद कर रहे बदमाशों को समझाने गए राम चरण को गंवानी पड़ी अपनी जान

मारपीट होती देख रामचरण बीच-बचाव करने पहुंचे तो झगड़ा कर रहे दबंगों ने उन्हें भी लाठी डंडे से पीट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले।
 

बबुरी थाना के बंशीपुर गांव का मामला

रामचरण मौर्य की लाठी डंडे से पिटाई

इलाज के लिए जाते समय तोड़ा दम

चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत के बंशीपुर गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में गांव के ही दबंगों ने बिजली विभाग के जेई अनिल मौर्य के 60 वर्षीय पिता रामचरण मौर्य की लाठी डंडे से पिटाई कर दी थी, जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मृतक भाई के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने के लिए गया था। घटना के बाद आरोपी गांव से भाग निकले हैं। लेकिन घटना के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है। फिलहाल बबुरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार बबुरी कस्बे के बंसीपुर मोहल्ले में रामचरण मौर्य अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की देर मोहल्ले के कुछ लोगों से रामचरण के भाई रामअवध का विवाद हो गया। मारपीट होती देख रामचरण बीच-बचाव करने पहुंचे तो झगड़ा कर रहे दबंगों ने उन्हें भी लाठी डंडे से पीट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। गंभीर रूप से घायल रामचरण को परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। 

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ धारा 304 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मृतक रामचरण के एक पुत्र अनिल कुमार मौर्या विद्युत वितरण खंड सुल्तानपुर में जेई के रुप में काम कर रहे हैं, जबकि दो पुत्रियां अनीता मौर्या और खुशी मौर्य हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*