शाम को नहीं लौटा घर तो सबेरे नाले में मिली लाश, रातभर होती रही खोज
बुधवार की शाम को निकला था घर से
लाश से थोड़ी दूर पर मिली है बाइक
हत्या की आशंका जता रहे हैं परिवार के लोग
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरी गांव के सिवान में स्थित नाले में गुरुवार को 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक बुधवार की शाम को ही घर से निकला था। रात को वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर इधर उधर खोजना शुरू किये। साथ ही उसके गायब होने पर पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस भी युवक को इधर उधर ढूंढती रही। लेकिन गुरुवार को सुबह नाले में शव मिलने से इसके बारे में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी है।
बताया जा रहा है कि बौरी गांव निवासी रामानंद यादव के पुत्र अनिल यादव की बुधवार की शाम को बाइक से घर से बाहर निकले थे। परिजनों को यह बताकर गए थे कि वह थोड़ी देर में लौट आएंगे। लेकिन रात तक नहीं लौटे तो परिजनों से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल भी बंद बताने लगा।
इसके बाद जब परिजनों को चिंता हुई तो पुलिस को खबर कर दी। घर वाले संभावित जगहों पर खुद भी अनिल की तलाश करते रहे। आज सबेरे गांव के सिवान से गुजरने वाले नाले में अनिल का शव उतराया हुआ मिला है। पास ही में उसकी बाइक भी खड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मामले में परिजनों ने हत्या का आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिल यादव की लगभग 6 माह की एक पुत्री है। ग्रामीणों की माने तो मृतक अनिल यादव बहुत ही सरल शांत स्वभाव का व्यक्ति था। जहां इस घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया वहीं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*