अध्यापक रमेश राम की माता की सड़क दुर्घटना में मौत, बाइक से लेकर जा रहे थे ननिहाल
अध्यापक रमेश राम की माता की सड़क दुर्घटना में मौत
बाइक से लेकर जा रहे थे ननिहाल
चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा के सेक्टर नंबर 1 की जिला पंचायत सदस्या इंदू देवी के पति रमेश राम अपनी माताजी को बाइक से लेकर ननिहाल जा रहे थे। तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी।
पेशे से शिक्षक रमेश राम अपनी माता 72 वर्षीय राजमती देवी को लेकर अपने ननिहाल ककरैत घाट जा रहे थे। वह स्वयं अपनी मोटरसाइकिल को चला रहे थे और माताजी पीछे बैठी हुई थी। मचिया गांव के निकट किसी साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिसमें उनकी माताजी को गंभीर चोटें आईं और वही शिक्षक रमेश राम जी भी घायल हो गए।
आनन-फानन में उठाकर उनको एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया, जहाँ से जिला अस्पताल ले जाने की बात हुई। तब तक वहाँ के चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। निजी अस्पताल से अपने निजी साधन द्वारा अपने निवास स्थान की इटवा ग्राम सभा में अपनी माताजी के मृत शरीर को लेकर आए।
उनके परिवार में उनके छोटे भाई का भी परिवार साथ ही रहता है। यह खबर आग की तरह फैलते ही चारों तरफ से लोग उनके शुभचिंतक उनको ढांढस देने के लिए उनके घर तक पहुंचे।
इस मौके पर जाने वालों में बसपा प्रत्याशी जयश्याम त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह यादव शामिल थे। इन लोगों ने अर्थी को कंधा देने का काम किया। बलूवा घाट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह और कांग्रेसी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ इस दुख की घड़ी में रमेश राम को ढांढस देने पहुंचे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*