मनबढ़ युवक ने विजय सिंह को मारा चाकू, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद में एक मनबढ़ युवक ने किसी बात को लेकर रणविजय सिंह को चाकू मार दिया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने अफरा-तफरी में जिला अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास जेवरियाबाद के रहने वाले रणविजय सिंह पुत्र संतोष सिंह को इसी गांव के निवासी अमन सिंह उर्फ कलयुग ने चाकू मार दिया। जैसे ही इसकी सूचना लोगों को हुई तो पहले तो पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत परिजनों ने रणविजय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर ले जाने की सलाह दी।
बताया जा रहा है कि रणविजय को बायीं ओर छाती में हृदय के पास घाव होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में इमरजेंसी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि चोट हृदय के पास होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार कर ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि किसी को चाकू मारा गया है। तत्काल मौके पर पहुंचकर पहले जख्मी व्यक्ति को हॉस्पिटल भेजा गया। जिसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए गांव में रात्रि में दबिश भी दी गई है, जबकि आरोपी बिहार राज्य में फरार होना बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों के तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*