जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात में छत पर सो रही किशोरी से रेप, मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी चकिया पुलिस

कोतवाल ने चौकी प्रभारी शिकारगंज को गांव में भेजकर जांच पड़ताल करने के साथ ही देर शाम को खुद गांव में पहुंचकर आवश्यक पूछताछ की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। 
 

जानिए चकिया इलाके का यह मामला

रेप के बाद माता-पिता को दे रहा है धमकी

मामले के कई दिन बाद एक्टिव हो गयी है पुलिस

 चंदौली जिले को चकिया इलाके में किशोरी के साथ जबरदस्ती दुराचार करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। महिला पुलिस के संरक्षण में पीड़िता का चिकित्सकीय जांच नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया। आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर दी है।

मामले में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि शिकारगंज के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी 8 जून की रात अपने एक मंजिला मकान के छत पर सोई हुई थी। जबकि उसके माता-पिता घर के बाहर सोए थे। पड़ोसी 20 वर्षीय युवक मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ गया और किशोरी के मुंह को कपड़े से दबाकर जबरन दुराचार किया और चलता बना। चीख-पुकार सुनकर घर के बाहर सो रहे मां बाप मौके पर पहुंचे तो किशोरी की हालत देख परेशान हो गए। रात्रि में पीड़िता की मां ने पुलिस 112 नंबर पर फोन किया। पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और सुबह पुलिस चौकी पर आने को कह कर चली गई।

 इस बीच आरोपित युवक की ओर से पीड़िता और उसके मां-बाप को धमकी दी गई कि मामले की शिकायत पुलिस से की तो जान से मार देंगे। डरी सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मां के साथ किसी तरह रविवार को कोतवाली पहुंची और कोतवाल से आपबीती सुनाई। 

कोतवाल ने चौकी प्रभारी शिकारगंज को गांव में भेजकर जांच पड़ताल करने के साथ ही देर शाम को खुद गांव में पहुंचकर आवश्यक पूछताछ की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। 

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दुराचारी युवक को बख्शा नहीं जाएगा। शीघ्र गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस की टीम गठित कर दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*