जरखोर का मुन्ना सिंह करता है गांजे का व्यापार, गैंगस्टर सहित दर्ज हैं आधे दर्जन मामले, बबुरी पुलिस ने की गिरफ्तारी
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने एक ऐसे गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो इधर-उधर घूम कर गांजा बेचने का व्यापार करता है। इस शातिर गांजा बेचने वाले के खिलाफ बबुरी थाने में गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बबुरी पुलिस ने जरखोर गांव के रहने वाले रतनपाल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके पास पास से लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा की गयी गिरफ्तारी के बाद उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने जीवन यापन के लिए थोक में गांजा खरीद कर उसे फुटकर तौर पर बेंचा करता है। उसके उपर पहले भी बबुरी थाना में गैंगस्टर सहित आधे दर्जन से अधिक मुकदमे में दर्ज हैं।
इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के साथ-साथ उप निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह, कांस्टेबल आलोक दुबे, राहुल खरवार और अनुज कुमार वर्मा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*