बाइक-कार की टक्कर में रवि की हुई मौत, दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम
कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई
बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव के समीप देर रात बाइक व कार के सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। तीनों युवक एक ही बाइक से वाराणसी के गायघाट से शोभायात्रा के भंडारे में शामिल होकर मल्हिया (रामनगर) अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जलीलपुर पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और कार को कब्जे में ले लिया।
बताते चलें कि रामनगर के मल्हिया टोला निवासी छेदीलाल का बेटा रवि साहनी (28) अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से गायघाट शोभायात्रा में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीनों वापस मल्हिया जा रहे थे। रास्ते में कटेसर के पास तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही रवि की मौत हो गई जबकि दोनों साथी घायल हो गए। कार में दो व्यक्ति थे जो फरार हो गए।
सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक रामनगर चौक के पास चाय की दुकान चलाता था।
इस घटना से पिता छेदीलाल, माता मीना देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक का एक भाई विपिन साहनी व बहन कविता देवी है। बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*