मनबढ़ युवकों ने रविंद्र मौर्य की की पिटाई, हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर
सरकारी नाली के विवाद को लेकर इन मनबढ़ युवक द्वारा एक व्यक्ति की जमकर पिटाई
हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रविंद्र मौर्य को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के खेत में सरकारी नाली के विवाद को लेकर इन मनबढ़ युवक द्वारा एक व्यक्ति की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले में संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मणपुर निवासी रविन्द्र मौर्य की कुछ दबंग लोगों द्वारा उस समय पिटाई कर दी गई । जब वह सैयदराजा से सोगाई की तरफ जा रहे थे ।
बताया जा रहा है कि रविन्द्र मौर्या अपने खेत में धान की नर्सरी लगाने के लिए खेत की जोताई कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके संबंध में 29 मई को पीड़ित द्वारा संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस की कार्यवाही न होने के कारण दबंग लोगों में शामिल विकास राय, अमरीश व संदीप केसरी ने मिलकर लाठी व रॉड से रविंद्र मौर्य की पिटाई कर दी। जिसमें हालत गंभीर होने पर उन्हें पहले एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहां सुधार न होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रविंद्र मौर्य को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित मामले में कुछ दबंग लोगों द्वारा रविंद्र मौर्य की पिटाई कर दी गई, जिससे उनकी हालत गंभीर है । संबंधित मामले में दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*