बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर सैनिक से हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस
चंदौली जिले के धानापुर थानाक्षेत्र के आवाजापुर गांव के समीप बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी से 39 हजार रुपए और उसके जरूरी सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद जानकारी होने के पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने का भरोसा जताया।
पुलिस को पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने बताया कि वह धानापुर में बैंक से पेंशन निकालने के बाद वापस लौट रहा था। इसी बीच मौका देख बदमाशों ने घटना लूट की घटना को अंजाम दे दिया।
धानापुर थानाक्षेत्र के आवाजापुर निवासी रिटायर्ड फौजी रामाश्रय तिवारी (83) सोमवार को धानापुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पेंशन के पैसे निकालने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि वह बैंक से 39 हजार पेंशन निकालने के बाद बस द्वारा घर वापस जा रहे थे। आवाजापुर गांव के समीप बस से उतर कर वह जैसे ही घर के लिए चले, कुछ ही दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से एक युवक ने उनका झोला छीन लिया। उसमें मौजूद पैसे व अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि उसके झोले में 39 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक भी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सड़क पर खड़े साथी के साथ बाइक पर बैठकर सकलडीहा की ओर भाग निकले। इसके बाद भुक्तभोगी शोर करते हुए कुछ दूर तक पीछा करते हुए शोर भी मचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बदमाश वह भाग निकले थे।
लूट की घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए और सभी रास्तों पर घेराबंदी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि लूट की घटना की बात सुनकर कुछ ही देर में घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और मामले में जांच पड़ताल करने लगे। पुलिस के अफसरों ने भुग्तभोगी से घटना के बारे में पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप और बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरा की गहनता से जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*