जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी मनबढ़ युवकों ने सूर्यमुनि तिवारी का समर्थक बता कर बेरहमी से की पिटाई

समाजवादी मनबढ़ युवक तेनुवट गांव के अनिल राय ने बभनपुरा के निवासी शिवम राय को भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी का समर्थक बता कर बेरहमी से पिटाई किया।
 
कालेश्वर नाथ मंदिर में शिव बारात के दौरान लड़ाई 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में शिव बारात के दौरान सपा के मिशन गीत को बजाकर नाचने के बाद नशे में चूर समाजवादी मनबढ़ युवक तेनुवट गांव के अनिल राय ने बभनपुरा के निवासी शिवम राय को भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी का समर्थक बता कर बेरहमी से पिटाई किया। इस पिटाई के दौरान मोबाइल भी तोड़ दिया।

आपको बता दें कि चुनाव समाप्त होने के बाद भी समाजवादी पार्टी के गुंडों का कहर अभी भी जारी है। चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ के गवने की बारात के दौरान शराब के नशे में चूर सपाइयों ने डीजे पर सपा के मिशन गीत को बजाकर तेनुवट गांव के अनिल राय तथा बभनपुर के शिवम राय को शौच करके लौटाने के दौरान शिव सरोवर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

 लगभग एक दर्जन की संख्या में सपा के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी का नाम लेते हुए समर्थक बता कर दोनों के साथ अन्य सहयोगी को भी दौड़ाकर पीटा। पीड़ितो की मोबाइल भी तोड़ दिया।

सपा के मनबढ युवकों की इस कार्यवाही से आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल सकलडीहा थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*