अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर में दो अलग-अलग जगहों से 45 पाउच ब्लू लाइम नाजायत देसी शराब तथा 48 पाउच पीएम डाटा पैक नाजायज अंग्रेजी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गयी है ।
बताते चलें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो शराब तस्कर एक बोरे में 45 पाउच ब्लू लाइम नाजायत देसी शराब तथा 48 पाउच पीएम डाटा पैक नाजायत अंग्रेजी शराब लेकर बिहार बेचने हेतु जा रहे थे।
सैयदराजा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार राय तथा उप निरीक्षक मोहन प्रसाद हमराही द्वारा नौबतपुर के पास विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार एवं बरामदगी की गई । इस बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 64 /2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 65/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सोनू कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम चिड़िया तेजो पुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली तथा गोलू कुमार पुत्र अमेरिकन निवासी कृपालपुर थाना दुर्गावती जनपद भभुआ बिहार को नौबतपुर हनुमान मंदिर के पास nh2 पर तथा नौबतपुर रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से नाजायज 45 पाउच लिव इन ब्लू जिसकी कीमत लगभग 54 तथा 48 पाउच 8pm जिसकी कीमत ₹7200है ।इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक मोहन प्रसाद, प्रो उपनिरीक्षक अभिषेक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल गौरव सिंह तथा कांस्टेबल पुनीत राय सम्मिलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*