जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन 2 अभियुक्तों को सैयदराजा पुलिस ने दबोचा, बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे शराब

सैयदराजा पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो टेंपो से अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद करते हुए 2 तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। 
 

इन 2 अभियुक्तों को सैयदराजा पुलिस ने दबोचा

बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे शराब
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो टेंपो से अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद करते हुए 2 तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। 


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं सघन चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो शराब तस्करों को दो अलग-अलग टेंपो से एक-एक बोरी में96-96 पाउच डाटा पैक 8pm अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा शराब को बिहार में बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था । दोनों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 66/2022 तथा 67/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है । 

arrested 2 accused with wine


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि गोरख कथा प्रकाश कुमार पुत्र वशिष्ठ पासवान निवासी वेदा थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया है।  इन दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो टेंपो से 96-96 पाउच डाटा पैक अवैध अंग्रेजी शराब 17.28 - 17.28 लीटर बरामद किया गया है । बरामद शराब की कीमत ₹28800 है । 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, उप निरीक्षक सचिन कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप गुप्ता तथा कांस्टेबल सोनू सिंह सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*