जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर, चोरी की कई मामलों में हैं शामिल

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही करने में सैयदराजा पुलिस जुट गई है।
 

सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर

चोरी की कई मामलों में हैं शामिल

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही करने में सैयदराजा पुलिस जुट गई है।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर जो थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई घटनाओं मे संलिप्त थे उनको चोरी के सामानों व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया तथा चोरी की वारदात का खुलासा किया गया ।


अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान लगभग 3 माह पूर्व कांटा गांव में किराने की दुकान में की गई चोरी व लगभग डेढ़ महीने पहले कस्बा सैयदराजा के वार्ड नंबर 12 में एक बोलेरो वाहन की बैटरी व स्टैफनी तथा दरी के कारखानों से एक आदत इनवर्टर की बैटरी व एक पिक अप वाहन से बैटरी की चोरी साथ ही एक मोबाइल तथा रुपए की चोरी से संबंधित घटना में संलिप्त होना कबूल किया है।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जमनिया तिराहा रेलवे क्रॉसिंग से पहले थाना सैयदराजा जनपद चंदौली से बदरे आलम पुत्र नूरे आलम वार्ड नंबर 12 किदवई नगर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली तथा कौसर पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम ककहरी थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है यह चोरी के कई मामलों में संलिप्त अपराधी हैं । इनके कब्जे से दो बैटरी एक इनवर्टर की तथा एक पिकअप वाहन की तथा एक चोरी की मोबाइल व ₹5925 नगद बरामद किया गया है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, कांस्टेबल प्रीतम बिंद, कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, कांस्टेबल बबलू कुमार, कांस्टेबल शिवा शंकर, कांस्टेबल राजेश कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*