सकलडीहा पुलिस ने चोरी की समरसेबुल व कई मोबाइलों के साथ विजय कुमार को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान एवं नगद रुपए सहित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को चोरी की समरसेबल तथा चोरी की 12 मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनियों की वह 1250 रू नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम विजय कुमार चतुर्वेदी पुत्र बब्बन चतुर्वेदी निवासी ग्राम बरेठी थाना सकलडीहा जनपद चंदौली है।
अभियुक्त चोरी की समरसेबल व मोबाइल को बेचने की फिराक में था । अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुशवाहा, भैरव नाथ यादव, सूर्यास्त यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*