जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छेड़खानी के वांछित सतीश विश्वकर्मा को बलुआ पुलिस ने भेजा जेल

यह सतीश विश्वकर्मा बलुआ थाने में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहा था। इसके ऊपर छेड़खानी करने और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
 

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने छेड़खानी और धमकी देने के दर्ज मामले में वांछित सतीश विश्वकर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 बताया जा रहा है कि यह सतीश विश्वकर्मा बलुआ थाने में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहा था। इसके ऊपर छेड़खानी करने और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इसे मजिदहां बाजार टांडा कला रोड से मंगलवार की बीती रात गिरफ्तार किया गया था।

बलुआ पुलिस ने बुधवार को इसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद और सतीश प्रकाश शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*