शातिर एवं पेशेवर अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी, परमानंद को शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल
शातिर गांजा तस्कर की गिरफ्तारी
अवैध तमंचा भी बरामद
चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा एक शातिर गांजा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। जिसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस द्वारा यह पता चला है कि यह अभियुक्त शातिर एवं पेशेवर अभियुक्त है । इसके विरुद्ध 9 मामलों में आपराधिक इतिहास रह चुके हैं।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा एक शातिर एवं पेशेवर अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त परमानंद तिवारी पुत्र स्वर्गीय गिरिजा तिवारी निवासी महडौरा थाना शहाबगंज जनपद चंदौली के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत का आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं गांजा भेजता हूं तथा अपने पास अवैध तमंचा व कारतूस रखता हूं।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह, कांस्टेबल शशिकांत सरोज सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*