दो गोवंशों के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने करनौल चौराहे पर पकड़ा
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल चौराहा के पास गुरुवार की देर शाम पुलिस ने मैजिक वाहन से दो गोवंशों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दोनों पशु तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम में जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पशु तस्कर गोवंश लेकर शहाबगंज के रास्ते बिहार जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने करनौल चौमुहानी के पास घेराबंदी कर मैजिक वाहन से दो गोवंश को पकड़ने में सफल रहे। पकड़े गये अभियुक्त में वाहन चालक परिक्षित ग्राम घटमापुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर व रामजन्म ग्राम गोठौरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर के निवासी हैं। पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोनों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, कांस्टेबल रूद्र प्रताप, चालक कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*