ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर
ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्र को रौंदा
पुत्र की मौत हो गयी और पिता की हालत गंभीर
चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के बरहनी के पास तेज रफ्तार की ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्र को रौंद दिया । इस घटना में पुत्र की मौत हो गयी और पिता की हालत गंभीर है। घायल पिता को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि सुबह-सुबह चिल्हारी गांव निवासी रिन्टू उपाध्याय अपने पुत्र को यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए बरहनी सेंटर पर ले जा रहे थे तभी सैयदराजा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायलों को ग्रामीण व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया । जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर जाने पर पुत्र ऋतुराज की मौत हो गई । वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
पुलिस ने पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई । जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में मातम सा छा गया और गांव में शोक छा गया।
इस संबंध में कन्दवा थाना प्रभारी से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें हेड इंजरी होने के कारण पुत्र की मौत हो गई है और पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है । वही एक्सीडेंट करने वाली ट्रक को पकड़ लिया गया है तहरीर मिलने के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*