जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक के चपेट में आने से पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बीपी पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह 11 बजे ट्रक के चपेट में आकर बाइक सवार 18 वर्षीय अंकुश कुमार की मौके पर मौत हो गयी।
 

ट्रक के चपेट में आने से पुत्र की मौत

पिता गंभीर रूप से घायल

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बीपी पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह 11 बजे ट्रक के चपेट में आकर बाइक सवार 18 वर्षीय अंकुश कुमार की मौके पर मौत हो गयी। वही बाइक चला रहा 50 वर्षीय पिता रामजी राम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रामजी राम को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।


बताते चलें कि कंदवा थाना क्षेत्र गांव चिरईगांव निवासी किसान रामजी राम रविवार की सुबह लगभग 11बजे बाइक से चन्दौली रिश्तेदारी में जा रहे थे । बाइक पर उनका एकलौता पुत्र अंकुश बैठा था। वह जैसे ही सैयदराजा बीपी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि बिहार की ओर आ रहे ट्रक के चपेट में आ गये। इस दौरान ट्रक के टक्कर से बाइक पर पिछे बैठे अंकुश की मौक़े पर ही मौत हो गयी। वही बाइक चला रहे पिता राम जी राम गंभीर रूप से घायल हो गये । मौक़े पर आसपास के लोगों भारी भीड़ एकत्र हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर वहाँ परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गये । पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राम जी राम को एम्बुलेंस से ज़िला अस्पताल भेजवाया। वही मौक़े का फ़ायदा उठा चालक ट्रक सहित फ़रार हो गया।

18 वर्षीय अंकुश कुमार
18 वर्षीय अंकुश कुमार


इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वही चालक सहित ट्रक की तलाश कराई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*