ससुर की हत्या करने वाला दामाद अरेस्ट, कंदवा पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के इलाके में 23 अक्टूबर को मिले मुन्ना सिंह पुत्र बेचन सिंह की लाश के मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए हत्या का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक मुन्ना सिंह की बेटी का विवाह विपिन सिंह के साथ हुआ था और हत्या करने वाले अभियुक्त विपिन सिंह ने बताया कि ससुर अक्सर उसकी और उसकी पत्नी के बीच में विवाद पर आकर घर पर परिवार वालों को गाली गलौज करता था और गांव के सामने बेइज्जती करता था। इसी बात से आहत होकर उनकी हत्या कर दी है।
पुलिस ने हत्या में उपयोग की गयी मोटरसाइकिल, हेलमेट और निशानदेही के आधार पर असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की नाम विपिन सिंह पुत्र चंदेश्वर सिंह है। वह भी बिहार के रोहतास के करगहर थाने के तेन्दुई गांव का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी कंदवा थाने के तलाशपुर गांव के पास से रविवार को दोपहर के बाद की गिरफ्तार की गयी है।
इसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश सरोज, उपनिरीक्षक राम भवन व मनोज कुमार पांडेय के साथ थाने के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*