सुनील पांडेय के खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट, घर से सैयदराजा पुलिस ने दबोचा
सुनील पांडे को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
वारंटी को सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक गैर जमानती वारंट के वांछित को पकड़ने में सफलता पाई है और गिरफ्तार करके उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों और वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह व उप निरीक्षक विजय नारायण सिंह और उनके हमराहियों द्वारा सीजीएम कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के वांछित सुनील पांडे पुत्र स्वर्गीय गुप्तेश्वर पांडे को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताया जा रहा है कि सुनील पांडे चंदौली कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का रहने वाला है। उससे आज सबेरे 9:00 बजे के करीब गिरफ्तार करके थाने लाया गया और उचित कार्यवाही करने के पश्चात वारंटी को सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*