जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के 4 मोबाइल व गांजे के साथ पकड़ा गया सुनील यादव, ऐसे हुआ अरेस्ट

चंदौली जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शहाबगंज पुलिस ने सुनील यादव नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
 

सुनील यादव नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

उसके पास से अवैध गांजा और चोरी के कई मोबाइल बरामद हुए

चंदौली जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शहाबगंज पुलिस ने सुनील यादव नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसके पास से अवैध गांजा और चोरी के कई मोबाइल बरामद हुए हैं।

 बताया जा रहा है कि शहाबगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में आज एक अभियान चलाया जा रहा था तभी एक अभियुक्त को 4 मोबाइल और लगभग 1 किलो नाजायज बाजे के साथ करनौल तिराहे के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है।

 पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुनील यादव पुत्र मातबर यादव है। यह अलीनगर थाने के कुंडलिया गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक केशव प्रसाद व कांस्टेबल निलेश कुमार भी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*