जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर्मनाश नदी में डूबने से सूरज की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली जिले के सैयदराजा थान क्षेत्र के नौबातपुर कर्मनाश नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों  की मदद से घंटों बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया ।
 

नौबातपुर कर्मनाश नदी में डूबने से एक बालक की मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थान क्षेत्र के नौबातपुर कर्मनाश नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों  की मदद से घंटों बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी । 


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 12 साल का युवक सूरज होली खेलने के बाद अपने नाना प्रमोद सेठ के आटो से कुछ और बच्चों के साथ नदी में नहाने चला गया । नाना टेम्पो की धुलाई में व्यस्त हो गए। इसी बीच सूरज नदी में डूब गया। सूरज के डूबने  की भनक किसी को नहीं लगी।


 ऑटो धुलने के बाद प्रमोद बाकी बच्चों के साथ घर चला आया। घर आकर देखा तो सूरज गाड़ी में नहीं था। यह देख कर नाना के हाथ-पांव फूलने लगे। नाना प्रमोद ग्रामीणों के साथ नदी के पास सूरज की खोज में निकल गए। 


आप को बता दें कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सूरज को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  सूरज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी है  ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*