जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरंगा कम्पोजिट विद्यालय के मिड डे मील के सामान चोरी, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरंगा कमपोजिट विद्यालय में बीती रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का कार्य किया गया।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बरंगा में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर बच्चों के मिड डे मील का अनाज व गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई ।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरंगा कमपोजिट विद्यालय में बीती रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का कार्य किया गया। वहीं बच्चों के लिए बनने वाले मिड डे मील का सामान रसोईया घर में रखा हुआ था, जिसमें से 2 बोरी चावल 2 बोरी गेहूं के साथ साथ भोजन बनाने वाले बर्तन व 2 गैस सिलेंडर आदि सामान चुरा ले गए हैं।

Theft in Baranga Composit School

 बताया जा रहा है कि चोरों ने रसोईया घर के दरवाजे को तोड़कर इस चोरी को अंजाम दिया है। जब सुबह विद्यालय खुला तो इस चोरी की दृश्य को देखकर विद्यालय में जाने वाले अध्यापक एवं रसोईया सभी दंग रह गए। इसके बाद इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।


  
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*