जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीती रात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

चंदौली जिले के धीना थाना के कमालपुर बाजार में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहनों सहित नगदी चुराकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को तगड़ी चुनौती दी है।

 
सुनील घर के अंदर आया तो देखा कि घर के अंदर के सामान बिखरे हुए पड़े  हुए थे

चंदौली जिले के धीना थाना के कमालपुर बाजार में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहनों सहित नगदी चुराकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को तगड़ी चुनौती दी है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुनील खरवार के घर में बीती चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ा और घर में घुसकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान सुनील खरवार अपने परिवार के साथ के छत के ऊपर सो रहा था। तभी मध्य रात्रि में चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखे बाक्स और आलमारी को तोड़कर उसमें से सोने के कीमती गहने और  50 हजार  नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी सामान

 सुनील कुमार को भोर में 4 बजे के आसपास उठने पर घटना की जानकारी तब जाकर कमरों को देखा तो उसके होश उड़ गए। घर के अंदर आया तो देखा कि घर के अंदर के सामान बिखरे हुए पड़े  हुए थे और बॉक्स व अलमारी  टूटी हुई थी। उसमें से जेवरात और नगदी पैसे गायब थे। परिवार को नींद से जगा कर घर व बाहर का टूटा हुआ दरवाजा दिखाया।

इसके बाद सुबह होते ही अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की लिखित धीना थाने में तहरीर दे दी गयी है। धीना थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में चोरी हुई है। मामला मेरे संज्ञान में आते ही मौके को देखा गया है। देखने से मालूम हो रहा है कि चोर बाहरी नहीं, बल्कि घर परिवार के ही प्रतीत हो रहे हैं। जल्द ही मामले के चोर पुलिस के पकड़ में होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*