जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खड़ान गांव में चोरी के सामान के साथ बाइक लेकर फुर्र हो गए चोर

चोरों ने एक घर में घुसकर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों की की चोरी कर ली है।
 

बाइक सहित आभूषण व कीमती सामानों की चोरी

धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव का है मामला

 चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों की की चोरी कर ली है। इसके बाद परिजनों ने 112 पर सूचना देकर थाने में तहरीर दी है।

Theft in Khadan Village

आपको बता दें कि धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव में बीती  गुरुवार की रात्रि में शिवमूरत राम के घर में चोरों ने चोरी की और उनकी रखी हुई बाइक समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। इस मामले की सूचना परिजनों द्वारा सबसे पहले डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस  मामले की जांच में जुट गई।

इसके बाद  पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पर तहरीर देकर आगे की कार्यवाही की मांग की गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान चोरी हुई मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 67 एसी 2367 है। इसके साथ ही जेवरात में सोने की अंगूठी, सिकड़ी तथा चांदी के आभूषण के साथ-साथ कीमती साड़ियां भी चोरों ने चुरा ले गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*