चोरों ने बनाया राशन की दुकान को निशाना राशन की बोरी को लेकर हुए फरार
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के नरहरपुर में रविवार की देर रात चोरों ने सरकारी गल्ले की दुकान को चोरी का निशाना बनाया। जब सुबह दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि कुंड़ी तोड़ी हुई है और अंदर से होलकर उसमें से राशन की बोरियां गायब हो गयीं हैं।
चोरी की बात समझकर दुकानदार हैरान हो गया और जैसे ही आसपास के लोगों को यह बात पता चली तो वहां पर लोग इकट्ठा होने लगे और चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए कहने लगे।
आपको बताते चलें कि दुकानदार ने सबसे पहले 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है। वहीं आए दिन बबुरी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कहीं न कहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।
अभी तक बबुरी पुलिस के द्वारा कोई भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या बबुरी पुलिस इस मामले का खुलासा कर पाती है या नहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*