मोबाइल की दुकान में हुई चोरी, नगदी सहित हजारों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
मोबाइल की दुकान में हुई चोरी
नगदी सहित हजारों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
चंदौली मुख्यालय स्थित नगर के बालिका इंटर कॉलेज के समीप रविवार देर रात एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखे नकदी सहित हजारों के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस कोतवाली ने दुकान के अंदर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते चलें कि नगर के पुरानी बाजार निवासी विक्रांत अग्रहरि बालिका इंटर कालेज के समीप मोबाइल की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरफ रविवार की रात अपनी दुकान बंद कर के घर चला गया। देर रात में चोरों ने उसके शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे 12 हजार नकदी और 50 हजार के मोबाइल सहित अन्य सामान पर हाथ फेर फरार हो गए।
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसने दुकान का ताला टूटा मिला। शटर खोलकर अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गया। दुकान मालिक द्वारा शोर मचाने पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*