चोरी में असफल चोरों ने फूंक दी टाटा मैजिक, धानापुर थाने के पास हुयी है घटना
धक्का देकर दूर तक ले गए गाड़ी
जब स्टार्ट न हुयी तो चोरों ने मैजिक को फूंका
पुलिस कर रही है घटना की जांच
चंदौली जिले के धानापुर थाने से महज दो सौ मीटर दूरी की घटना धानापुर महावीर रोड पर बीती रात को लगभग तीन बजे जब अपने घर के सामने मैजिक खड़ीकर मालिक मनोज गुप्ता घर मे सो रहे थे। तभी हौसलबुलंद चोरों ने सबसे पहले मैजिक की खिड़की तोड़ी और गेटलाक खोलकर मैजिक को दस दस मीटर दूर धक्का देकर ले गए। लेकिन वहां पर भी गाड़ी स्टार्ट होने पर गाड़ी को आग लगाकर रफूचक़्कर हो गए।
पुलिस थाने से महज चंद कदम की ही दूरी पर घटी घटना को लेकर पूरे कस्बे मे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही थाने से सटे मकान मे चोरी कि घटना का भी खुलासा नहीं कर पायी है। तभी पुलिस थाने के नाक के नीचे बढ़ रही चोरी कि घटनाओं से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल क़ायम है।
भुक्तभोगी मनोज गुप्ता ने रोते हुए बताया कि गरीबी में मैजिक वाहन ही जीविकोपार्जन का सहारा था, जिससे परिवार का पालन पोषण हो रहा था। अब बहुत बड़ी समस्या आ गयी है। मेरे परिवार को चलाने के लिए कोई विकल्प ही नहीं है।
युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सतीश सेठ आका ने घटना कि निंदा करते हुए जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
इस घटना को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय ने संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी धानापुर को जल्द ही घटना मे शामिल दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*