जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी में असफल चोरों ने फूंक दी टाटा मैजिक, धानापुर थाने के पास हुयी है घटना

पुलिस थाने से महज चंद कदम की ही दूरी पर घटी घटना को लेकर पूरे कस्बे मे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही थाने से सटे मकान मे चोरी कि घटना का भी खुलासा नहीं कर पायी है।
 



धक्का देकर दूर तक ले गए गाड़ी

जब स्टार्ट न हुयी तो चोरों ने मैजिक को फूंका

पुलिस कर रही है घटना की जांच

चंदौली जिले के धानापुर थाने से महज दो सौ मीटर दूरी की घटना धानापुर महावीर रोड पर बीती रात को लगभग तीन बजे जब अपने घर के सामने मैजिक खड़ीकर मालिक मनोज गुप्ता घर मे सो रहे थे। तभी हौसलबुलंद चोरों ने सबसे पहले मैजिक की खिड़की तोड़ी और गेटलाक खोलकर मैजिक को दस दस मीटर दूर धक्का देकर ले गए। लेकिन वहां पर भी गाड़ी स्टार्ट होने पर गाड़ी को आग लगाकर रफूचक़्कर हो गए।

Thief Burnt TATA Magic

पुलिस थाने से महज चंद कदम की ही दूरी पर घटी घटना को लेकर पूरे कस्बे मे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही थाने से सटे मकान मे चोरी कि घटना का भी खुलासा नहीं कर पायी है। तभी पुलिस थाने के नाक के नीचे बढ़ रही चोरी कि घटनाओं से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल क़ायम है।

भुक्तभोगी मनोज गुप्ता ने रोते हुए बताया कि गरीबी में मैजिक वाहन ही जीविकोपार्जन का सहारा था, जिससे परिवार का पालन पोषण हो रहा था। अब बहुत बड़ी समस्या आ गयी है। मेरे परिवार को चलाने के लिए कोई विकल्प ही नहीं है।

युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सतीश सेठ आका ने घटना कि निंदा करते हुए जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Thief Burnt TATA Magic
इस घटना को  क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय ने संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी धानापुर को जल्द ही घटना मे शामिल दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*