ट्रेनों में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर अरेस्ट, GRP-RPF ने दबोचा
बिहार के रहने वाले चोर हुए अरेस्ट
चलती ट्रेनों में करते थे चोरियां
चोरी का माल भी हुआ बरामद
चोरी के आभूषण, स्मार्टफोन सहित अन्य सामान बरामद
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को स्टेशन पर गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान दोनों के पास से 1.75 लाख रुपए की कीमत के चोरी के आभूषण, स्मार्टफोन सहित अन्य सामान बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए चोर बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी ट्रेनों में यात्रा के दौरान सो रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे और सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम बनाई गई है। जो लगातार गश्त कर के संदिग्ध और शातिर लोगों पर नजर रखती है। ऐसे में मंगलवार को संयुक्त टीम प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी, इसी बीच पश्चिमी स्टेशन के छोर पर दो संदिग्ध लोगों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले आई।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान चोरों के पास से सोने चांदी के आभूषण और कई स्मार्टफोन बरामद हुए। जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरों से बरामद सामान की कीमत 1.75 लाख रूपये के आसपास है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों चोर विकास और गौरीशंकर बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन में यात्रा करने के दौरान सो रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे और सामानों को चोरी कर लेते थे। जिसे वह बाजार में सस्ते दामों पर अपने महंगे शौक को पूरा करते थे।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अनिल कुमार श्रीवास्तव, आकाश रंजन, अरविंद भारद्वाज, राहुल कुमार यादव, गौरव कुमार राय शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*