रेलवे ट्रैक के चार पोलो का तार लेकर चोर हुये चंपत, जांच में जुटी जीआरपी पुलिस
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब हेड के पास से लेकर जयरामपुर रेलवे के चार पोल के तारों को चोर काटकर चंपत हो गए। रेलवे प्रशासन सहित जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी चुकी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब के पास से लेकर चंदौली की तरफ जाने वाले नई रेलवे लाइन पर लगाए गए तार को चोरों द्वारा काट कर चंपत होने की बात सामने आ रही है । यह रेलवे ट्रैक डीएफसीसी परियोजना का है ।
जब इस मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई । चोरों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी न मिलने के कारण रेलवे पुलिस ने इस मामले में चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है । जीआरपी पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*