जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुनील की हत्या का मामलाः सास, ससुर, पत्नी सहित तीन आरोपी अरेस्ट, मुन्ना यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर ​​​​​​​

सुनील कुमार के हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को मुरारपुर गांव के तिराहे के पास से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है।
 

 चकिया कोतवाली में हत्या का मामला

कुएं में मिली थी लाश

पत्नी समेत 3 अरेस्ट

एक अन्य आरोपी मुन्ना यादव ने कोर्ट में किया समर्पण 

चंदौली जिला की चकिया कोतवाली अंतर्गत पीतपुर, पथरहिया गांव निवासी सुनील कुमार के हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को मुरारपुर गांव के तिराहे के पास से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है।

  बताते चलें कि चकिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि हत्या का आरोपित मृतक के ससुर रामकेवल, सास मनोजा देवी, पत्नी पूजा मुरारपुर तिराहे के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे और वह कहीं भागने की फिराक में हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस की गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

 स्मरण हो कि सुनील कुमार बीते 9 अक्टूबर की रात बरहुआ गांव स्थित अपने ससुराल के समीप गांधीनगर में विरेंद्र चौहान निरहुआ का कार्यक्रम देखने के लिए आया था। और वह दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंचा, 10 अक्टूबर को उसकी बाइक पालपुर गांव स्थित नहर के पास चाबी लगी मिली थी। वही 11 अक्टूबर कि सुबह उसका शव सैैदूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे कुआं में उतराया हुआ पाया गया था। इस मामले में मृतक के पिता राजकुमार ने 6 लोगों के विरुद्ध चकिया कोतवाली में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 घटना के खुलासा के लिए बीते 13 अक्टूबर को फॉरेंसिक टीम भी एक आरोपित के घर से लेकर घटनास्थल तक लगातार 3 घंटे तक जांच पड़ताल किया था। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक आरोपित मुन्ना यादव कोर्ट में समर्पण कर चुका है। जबकि दो आरोपित अभी फरार है। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि शीघ्र दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*