जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में अलग-अलग जगहों पर 111 सीसी अवैध शराब के साथ पकड़े गए तीन शराब तस्कर

पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 111 सीसी  26 लीटर अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया।
 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 111 सीसी  26 लीटर अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया।

 बता दें कि कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय के पास नेवाजगंज गांव के ही निवासी अशोक कुमार तथा पड़रिया गांव निवासी राहुल गुप्ता को सैदूपुर पुलिस चौकी के उसरी तिराहे के पास से और सिकंदरपुर तिराहे के पास उसी गांव के रहने वाले बृजेश यादव को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इस दौरान अभियान में कोतवाल राजेश यादव, शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार, रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय,  अरुण गिरी, विनय पांडेय आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*