जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले दो चोर हुए गिरफ्तार, नकदी व चोरी के सामान बरामद

निरीक्षण के दौरान स्टेशन से कुछ आगे रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में छिपे दो युवक दिखे। शक होने पर उन्हें पकड़ कर जांच की गई तो उनके पास से चोरी के पांच मोबाइल, आभूषण और नकदी सहित डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान बरामद हुए।
 

बिहार के रहने वाले हैं दोनों शातिर

चोरी के पांच मोबाइल

आभूषण और नकदी बरामद

रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास हुए गिरफ्तार

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने सीआईबी के साथ रविवार की भोर में स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास दक्षिणी दीवार के पास से चोरी के सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी के पांच मोबाइल, आभूषण और नकदी सहित डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान बरामद हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा कि इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।

चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ, जीआरपी संयुक्त रूप से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। ताकि चोरी की घटनाओं में कमी लायी जा सके।

पीडीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक पीडीडीयू पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम रविवार की भोर में चार बजे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। निरीक्षण के दौरान स्टेशन से कुछ आगे रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में छिपे दो युवक दिखे। शक होने पर उन्हें पकड़ कर जांच की गई तो उनके पास से चोरी के पांच मोबाइल, आभूषण और नकदी सहित डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमश: चंदन कुमार जायसवाल निवासी सुभाष नगर थाना डेहरी आनसोन, रोहतास और रंजन यादव निवासी वार्ड नंबर 17, पश्चिम मोहन बिगहा डेहरी आनसोन, रोहतास, बिहार बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराते हैं। जांच में पता चला कि दोनों बदमाशों पर डेहरी आनसोन, सासाराम और पीडीडीयू जीआरपी में थाना मुकदमा दर्ज हैं।

इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दोनों लंबे समय से ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चोरी कर रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं से अंकुश लगेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*