जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युवती के साथ छेड़खानी के मामले में मचा बवाल, चकिया तहसील के राजस्वकर्मी सहित दो गिरफ्तार

युवती के साथ छेड़खानी के मामले में चकिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व कर्मी और उसके साथी को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। 
 

महिला से छेड़खानी का मामला

हैंडपंप पर रात में पानी भरने के दौरान हुई घटना

2 लोगों की हुई गिरफ्तारी

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी के मामले में चकिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व कर्मी और उसके साथी को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें कि दोनों आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं। युवती ने कोतवाली में  तहरीर देकर आरोप लगाया कि 23 जनवरी की देर रात वह गांव के सार्वजनिक हैंडपंप से पानी लेने गई थी। जहां आरोपित तहसील कर्मी और उसके साथी ने उसके साथ छेड़खानी की। किसी तरह जान बचाकर भागते हुए घर पहुंची युवती ने आपबीती परिजनों को सुनाई। जिस पर दूसरे दिन सुबह चकिया कोतवाली में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई।

 

पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*