मुकेश और सूरज तिवारी पर हमला करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, बाकी 2 अन्य की तलाश जारी
कैथी गांव में 19 दिसंबर को हुई थी मारपीट
मजिदहां तिराहे के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी
मामले में 4 लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमे के वांछित अभियुक्तों में से 2 को 21 दिसंबर की रात मजिदहां तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बलुआ थाने के उपनिरीक्षक विनय प्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर मारपीट के मामले के नामजद अभियुक्त सूर्य प्रकाश तिवारी तथा उज्जवल तिवारी को मजिदहां तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 19 दिसंबर को मुकेश तिवारी व सूरज तिवारी को कैथी गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में सूर्य प्रकाश तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, उज्जवल तिवारी और वैभव तिवारी के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस घटना में घायल मुकेश तिवारी और सूरज तिवारी को चोटें आई थीं, जिसमें मुकेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका वाराणसी जिले में इलाज चल रहा है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, उपनिरीक्षक कैलाश नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल परमात्मानंद यादव, राजदेव राम व विशाल यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*