जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार दो लोग घायल

चकिया क्षेत्र के दुबेपुर गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से नौडिहा गांव निवासी लोहा सिंह(20) गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार दो लोग घायल
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के दुबेपुर गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से नौडिहा गांव निवासी लोहा सिंह(20) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साइकिल के पीछे बैठे गांव के ही चंद्रभान (28) को मामूली चोट आई।

इस दौरान आसपास लोगों की मदद से घायलों को संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां लोहा सिंह की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है। तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*