जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेवसां गांव में सिंचाई के विवाद में मारपीट, दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल

इसके बाद जब दोनों युवक मौके से लौट आए तो फिर इन्होंने एकजुट होकर उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

निजी संसाधनों से सिंचाई कर रहे भाइयों पर हमला

रेवसां गांव निवासी निरंजन यादव और मटरु यादव घायल

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शुरू हुयी कार्रवाई

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रेवसां गांव में रविवार की देर शाम अपने निजी संसाधन से खेत की सिंचाई करने के विवाद में दो सगे भाइयों पर लाठी और डंडे से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए किंतु हमलावर भीड़ को देखते हुए मौके से फरार हो गए। मारपीट की घटना में घायल होने के बाद दोनों युवक सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई।

 बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रेवसां गांव निवासी निरंजन यादव और मटरु यादव अपने गांव के समीप खेत में निजी संसाधनों से सिंचाई के लिए गए थे। तभी गांव के कुछ युवक इसी दौरान मौके पर पहुंच गए और उनसे वाद विवाद किया। इसके बाद जब दोनों युवक मौके से लौट आए तो फिर इन्होंने एकजुट होकर उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

 हालांकि घटना की जानकारी पर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उसके पहले ही हमलावर हमला करके भाग चुके थे। अब चंदौली कोतवाली पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*