जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जौनपुर के दो पशु तस्करों को धानापुर पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

पकड़े गए अभियुक्तों में साहबड़पुर थाना जफराबाद जौनपुर निवासी अरविंद मिश्रा थाना केराकत जौनपुर निवासी शुभम यादव हैं। ये दोनों काफी समय से पशु तस्करी में लिप्त हैं।
 

चंदौली जिले की धानापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार की देर रात वध के लिए ले जा रहे पिकअप पर लदे तीन गौवंश को बरामद करते हुए दो पशु तस्करों को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पशु तस्करों की गिरफ्तारी की सूचना देते हुए प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर पेट्रोलपम्प से आगे रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक पिकप पर तीन पशुओं को लादकर तस्कर जा रहे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि गौवंश को जौनपुर से गोवध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था। 

पकड़े गए अभियुक्तों में साहबड़पुर थाना जफराबाद जौनपुर निवासी अरविंद मिश्रा थाना केराकत जौनपुर निवासी शुभम यादव हैं। ये दोनों काफी समय से पशु तस्करी में लिप्त हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*