जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की दो अपाचे के साथ दो अन्तर्प्रान्तीय शातिर अपराधी गिरफ्तार

जिस पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम दीवान रेहान खान पुत्र दीवान तारीख खान निवासी सिरविट थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बताया तलाशी की गई ,तो उसके पास से 50 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद हुई।
 

50 ग्राम हीरोइन व साढे 5 किलो गांजा बरामद

मौके से दीवान रेहान व रंजीत बिंद अरेस्ट

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जिसमें जिसमें दो अपराधी गिरफ्तार किए गए।
 इनके पास से दो चोरी की अपाचे बाइक तथा 5.5 किलो  50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। संबंधित मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई।

Two smugglers arrested

 बता दें कि अलीनगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार चेकिंग के दौरान गंज ख्वाजा रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी तभी रात्रि लगभग 12:00 बजे दो अलग-अलग अपाचे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो अपाचे जो की सफेद रंग की थी। जिस पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम दीवान रेहान खान पुत्र दीवान तारीख खान निवासी सिरविट थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बताया तलाशी की गई ,तो उसके पास से 50 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद हुई।
 दूसरी अपाचे जोकि ग्रे कलर की की जिसके पीछे एक बोरी बड़ी हुई थी । जिस पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत बिंद पुत्र मुसाफिर बिंद निवासी सिसौरा थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया और  दोनों  को कब्जे में लेकर संबंधित मामलों में दोनों बाइक चालकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 संबंधित मामले में जांच किया गया तो यह दोनों अन्तःप्रान्तीय चोर व गाजा तस्कर के साथ-साथ हीरोइन तस्करी में संलिप्त थे।
 जिनका अपराधिक इतिहास पहले भी अलीनगर थाना में दर्ज है ।जिसमें अपराध संख्या 405, 406 ,407 धारा 411/ 413, 8 / 21,8 /20 एनडीपी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 संबंधित के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सफेद रंग की मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर एमपी 63 447 12 c15 899 व इंजन नंबर be4c J26 13730 है तथा दूसरी ग्रे कलर की अपाचे जिसका चेचिस नंबर md63 44 xef2 39 580 व इंजन नंबर 04 27 75 15000 है ।

 

इसमें 5 किलो 500 ग्राम नाजायज ज्यादा तथा 50 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद की गई संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

 इस टीम में सम्मिलित उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी लोंदा ,उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली ,उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय तथा हेड कांस्टेबल अनंत देव, कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल अमित सिंह ,कांस्टेबल पंकज मिश्रा सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*