पुलिस ने 864 पाउच के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, बिहार लेकर जा रहे थे अवैध शराब
बिहार से शराब लेने आते हैं तस्कर
सवारी गाड़ियों में चोरी से ले जाते हैं शराब
देखिए कैसे खुला पूरा मामला
चंदौली जिले की धीना पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की अलसुबह धीना रेलवे क्रासिंग के समीप अवैध शराब लदी टाटा मैजिक को दबोचते हुए भारी मात्रा में छिपा कर रखी गयी शराब को बरामद किया है। मौके पर वाहन से 864 अंग्रेजी पाउच बरामद कर दोनों तस्करों को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया। उक्त शराब को तस्कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक नीले रंग की टाटा मैजिक BR01GH3980 पर तस्कर अवैध शराब लादकर कमालपुर धीना मार्ग से सैयदराजा होकर बिहार जा रही है। इस पर स्वाट टीम व धीना पुलिस धीना बाजार में रेलवे क्रासिंग के समीप घेराबंदी करके पिकअप का इंतजार करने लगे।
पिकअप को पुलिस ने रोककर वाहन का तलाशी करने पर अवैध शराब बरामद हुयी। इसमें ऑफिसर च्वाइस 10 पेटी में 480 पाउच व 8 पीएम का 384 कुल 864 पाउच शराब प्राप्त हुयी। पुलिस ने बिहार के रहने वाले दोनों तस्करों को गिरफ्तार शराब जेल भेज दिया। तस्कर मुकेश कुमार यादव छोटकी डियना थाना कराय जिला नालन्दा बिहार व दूसरा तस्कर चंदन कुमार निवासी ताड़पर चिकसौरा नालन्दा बिहार का रहने वाला है।
गिरफ्तार करने वाले टीम में धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार, उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव,संजय सिंह, घनश्याम,,स्वाट टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, राजेश यादव,आनंद कुमार सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*