जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की हुई मौत

चंदौली जिले के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच में अप लाइन में किसी ट्रेन से अज्ञात महिला की कटकर मौत हो गई है।
 
ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की हुई मौत
 


चंदौली जिले के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच में अप लाइन में किसी ट्रेन से अज्ञात महिला की कटकर मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह जब लोग प्लेटफार्म पर गए तो देखे कि क्षत-विक्षत हालत में पड़े शव को कुत्ते नोच रहे थे। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर अपलाइन से आरही ट्रेन को रोककर शव को रेलवे ट्रैक से बाहर निकलवा तब ट्रेन को रवाना किया।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सुबह देखने को मिली। अपलाइन में बीती रात अज्ञात महिला की किसी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी जिसे सुबह कुत्ते नोच रहे थे। कुत्तों द्वारा शव को नोचने की घटना को देखकर लोगों इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी। जिसपर स्टेशन मास्टर ने अप लाइन से आ रही ट्रेन को रोक कर शव को बाहर निकाला ।सकलडीहा कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। शव प्लेटफार्म के बीच में होने के कारण उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई जीआरपी पुलिस चौकी दिलदारनगर द्वारा की जानी है। इसलिए सूचना के बाद जीआरपी का इंतजार किया जा रहा है।


 स्थानीय लोगों द्वारा महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कई टुकड़ों में विभक्त शव की पहचान नहीं हो पाई। महिला के शव के लोथड़े लगभग सौ मीटर दूर तक फैला हुआ हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*