जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जरखोर की खाद की दुकान से बिहार जा रही थी खाद, धरौली चौकी पर पुलिस ने पकड़ा

इस पर जिला कृषि अधिकारी तथा उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया और कार्रवाई की।
 

यूपी बिहार बार्डर पर पकड़ी गयी खाद

45 बोरी यूरिया के साथ बिहार का किसान अरेस्ट

खाद बेचने वाले के खिलाफ की गयी कार्रवाई

चंदौली जिले से खाद के दुकानदारों द्वारा बिहार के किसानों को खाद बेचे जाने का एक और मामला संज्ञान में आया है, जिसमें जरखोर कला के एक खाद विक्रेता ने बिहार के किसान को  45 बोरी खाद बेंच दी थी। खाद के पकड़े जाने पर खाद खरीदने वाले किसान व खाद विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

जिले के जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि 20 जनवरी को 10.29 बजे धरौली पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जिला कृषि अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि बिहार सीमा पर 1 पिकअप पर 45 बोरी खाद लादकर बार्डर पार करके जाते हुए पकड़ी गयी है। इस पर जिला कृषि अधिकारी तथा उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया और कार्रवाई की।

Urea Fertilizers Recovered

बताया जा रहा है कि 45 बोरी भारत यूरिया आईपीएल ब्राण्ड जो पहले पिकअप सं0- BR24GC1349 पर लदी थी। उसके खराब हो जाने पर दूसरे पिकअप नंबर UP63T0582 पर लाद कर बिहार सीमा में प्रवेश कर रही थी। इस पर वाहन BR24GC1349 के साथ भभुआ जिले के बेतरी गांव के रहने वाले वाहन मालिक शानु कुमार पुत्र नन्द सिंह तथा उनके साथ राजेश कुमार पुत्र बिहारी बिन्द भी था। वहीं दूसरा वाहन  UP63T0582 के साथ भुवालपुर के वाहन मालिक महेन्द्र सिंह यादव पुत्र नथुनी सिंह स्वयं थे। 

इस दौरान शानु कुमार तथा राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने पकड़ी गयी उर्वरक को मेसर्स संजय फर्टिलाइजर जरखोर कलां, बबुरी से खरीद करके बिहार में खेती के लिए ले जा रहे थे। किन्तु उनके पास उर्वरक खरीद की कोई रसीद नहीं है।

इसी के बाद शानु कुमार पुत्र नन्द सिंह व राजेश कुमार पुत्र बिहारी बिन्द के साथ साथ संजय फर्टिलाईजर, जरखोर बबुरी के प्रोपेराइटर संजय सिंह के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के सेक्शन 3 / 7 के अन्तर्गत सैयदराजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि उर्वरकों की तस्करी एवं कालाबाजारी पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व के ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करायी जायेगी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*