कोर्ट के आदेश को मानने में कर रहा था हीलाहवाली, मुगलसराय पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल
अवहेलना के जुर्म में गिरफ्तार
कांस्टेबल आनंद कुमार ने वसीम अहमद की गिरफ्तारी की
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों एवं वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कसाब महाल इलाके से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि वसीम अहमद पुत्र कलीम निवासी रसूलबाग, कसाब महाल को चंदौली जनपद के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के अंतर्गत चल रहे एक मामले में न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के जुर्म में सवेरे 10:00 बजे के आसपास गिरफ्तार किया गया है।
मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी ने बताया कि मैनाताली के चौकी प्रभारी रमेश यादव और हेड कांस्टेबल आनंद कुमार ने वसीम अहमद की गिरफ्तारी की है और उसे गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसे परिवार न्यायालय के आदेश की अवहेलना के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*